Contact Us Privacy Policy About Home

Health information in hindi

Tips and Helath information in hindi ( स्वस्थ रहने के लिए जरूरी आदतें )


दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं इस समय मैं अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। हर व्यक्ति अपने बिजी शेड्यूल की वजह से अपनी हेल्थ (Health Care) और अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहा है जिसके चलते स्वास्थ्य से संबंधित कई परेशानियों (Health Problems) का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कुछ हेल्थ टिप्स और बातों (Tips and Health information ) को ध्यान रख कर हम इस प्रकार की समस्याओं से बच सकते है। ब्लड प्रेशर (Blood Pressure), शुगर (sugar), कोलेस्ट्रॉल (cholesterol) आदि इसी का नतीजा है इस प्रकार की समस्या से बचे रहने के लिए अपने स्वास्थ्य के प्रति (Tips and Health information ) जागरूक होना बहुत आवश्यक है.


इन सभी समस्याओं से बचे रहने का एकमात्र तरीका है अपने आप को स्वस्थ रखें और अपनी दिनचर्या को सही करें साथ ही हेल्दी खाने (Healty Food) पर जोर देना । अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम अच्छा और सुपाच्य खाना खाए जिससे हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती रहे।


Best Health tips in hindi / स्वस्थ रहने के लिए हेल्थ टिप्स हिंदी में


1. पूरे दिन में पर्याप्त मात्रा में पानी पिए और इस प्रकार का खाना खाए जिसमें कैलोरी कम हो (low calorie food)
2. अच्छा ब्रेकफास्ट और लंच (Healthy Breakfast and Lunch) जरूर करें साथ में शाम के खाने में रात का खाना कम और जल्दी पचने वाला खाए कोशिश करें कि रात के खाने के बाद कुछ और ना खाएं ।
3. खाने में गरम मसालों का सेवन कम करें और सलाद का अधिक से अधिक प्रयोग करें ।
4. रात के भोजन में कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrates) का सेवन कम करें आप सुबह ब्रेकफास्ट में कार्बोहाइड्रेट ले सकते हैं जिससे आपको सारा दिन एनर्जी मिलती रहेगी ।
5. अपने शरीर को आराम दे आपके शरीर को नींद (Good Sleep) कि नहीं आराम की जरूरत होती है ।

दोस्तों यह की कुछ बातें (Tips and health information in hindi) जिन्हें हमें अपनी दिनचर्या में ध्यान रखना चाहिए। हमने आपके लिए नीचे कुछ हेल्थ टिप्स (Health TIps) डालने हैं मुझे आपको स्वस्थ बनाए रखने में आपकी मदद करेंगे आशा करते हैं आपको हमारा यह ब्लॉग काफी पसंद आएगा यदि आपको हमारा ब्लॉक पसंद आया है तो शेयर करें.